जम्‍मू-कश्‍मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्‍यम से भारी हिमपात हुआ

जम्‍मू-कश्‍मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्‍यम से भारी हिमपात हुआ। मौसम विभाग ने केंद्रशासित प्रदेश में नौ जनवरी तक खराब मौसम की भविष्‍यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार आठ जनवरी को भी वर्षा और हिमपात की संभावना है। अधिकारियों ने ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी करते हुए क्षेत्र के निवासियों से इस दौरान अपने घरों में ही रहने को कहा है।

इस बीच, श्रीनगर जम्‍मू राजमार्ग के कई स्‍थानों पर भू-स्‍खलन के कारण यातायात आज दूसरे दिन भी बाधित रहा। श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी सड़क भी हिमपात के कारण आज यातायात के लिए बंद रही। श्रीनगर हवाईअड्डे से संचालित होने वाली उडानों पर भी प्रभाव पड़ा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *