राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई

राजस्थान में मंगलवार से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह तक जैसलमेर में 12.4 मिलीमीटर, चूरू में 7.2 मिलीमीटर, हनुमानगढ़ के सांगरिया में 6 मिलीमीटर, बाड़मेर में 4.7 मिलीमीटर, फतेहपुर में 4.5 मिलीमीटर, पिलानी में 4.2 मिलीमीटर, और सीकर में 3 मिलीमीटर बारिश हुई।

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार रात का तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग ने आगामी दिनों में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से चार से आठ जनवरी तक बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *