अमृत भारत स्‍टेशन योजना के अंतर्गत देश के 1,275 स्‍टेशनों का उन्‍नयन और आधुनिकीकरण होगा – रेल मंत्री

केन्‍द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि हाल ही में शुरू की गई अमृत भारत स्‍टेशन योजना कें अंतर्गत देश के बारह सौ 75 स्‍टेशनों का उन्‍नयन और आधुनिकीकरण किया जाएगा। उन्‍होंने लोकसभा में आज बताया कि इस योजना के अंतर्गत मल्‍टीमॉडल समेकन, इमारतों का सुधार और शहर के दोनों ओर स्‍टेशनों को जोड़ना शामिल है। रेलमंत्री ने बताया कि यह कार्य दिखने में जटिल है। इसमें यात्रियों और रेलगाडि़यों की सुरक्षा तथा शहरी और स्‍थानीय निकायों से विभिन्‍न कानूनी मंजूरियों की आवश्‍यकता होगी जो कि परियोजना के समय पर पूर्ण करने में काम आएंगी। अश्विनी वैष्णव ने स्‍पष्‍ट किया कि योजना को पूर्ण करने के लिए इस समय कोई समयसीमा नहीं बतायी जा सकती।