आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है- चुनाव को समावेशी, सुगम्य और सहभागितापूर्ण बनाना। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। हालांकि, व्यक्तिगत रूप मे उपस्थित न हो पाने के कारण उनका संदेश वर्चुअली सम्प्रेषित किया जाएगा। विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू समारोह में विशेष अतिथि होंगे।
इस अवसर पर वर्ष 2021-22 के सर्वोत्तम चुनावी अभ्यास का राष्ट्रीय पुरस्कार राज्य और जिला स्तर के अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा।
भारत में निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वर्ष 2011 से ही प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।