केरल में बुखार जैसे लक्षण दिखने के बाद आज 13 लोगों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों को उनके घर के पास ही आइसोलेशन में रखा गया है। चार लोगों में घातक निपाह वायरस पाए जाने के बाद कोझिकोड और इसके पड़ोसी जिलों में हाई अलर्ट है। दो लोगों की निपाह वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने हालात को देखते हुए कोझिकोड के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 75 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की है। निपाह से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। अब तक ऐसे 789 व्यक्तियों की पहचान की गई है। इस बीच, राज्य सरकार द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद से मंगाई गई मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दवाएं कल सुबह तक जिले में पहुंचने की उम्मीद है। कल केंद्र द्वारा पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान से दो टीमें भी कोझिकोड भेजे जाने की भी संभावना है।
केरल में बुखार जैसे लक्षण दिखने के बाद आज 13 लोगों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया
