ब्राजील के उत्‍तरी शहर बार्सिलोस में ब्राजीलियन अमेजन में एक विमान दुर्घटना में 14 लोगों की मृत्‍यु

ब्राजील के उत्‍तरी शहर बार्सिलोस में ब्राजीलियन अमेजन में एक विमान दुर्घटना में 14 लोगों की मृत्‍यु हो गई। ब्राजील की मीडिया की खबरों के अनुसार दुर्घटना में कोई जीवित नही बचा है। यह विमान अमेजोनॉस की राजधानी मनौस से रवाना हुआ था और भारी वर्षा के बीच उतरते समय दुर्घनाग्रस्‍त हो गया। खबरों में कहा गया है कि सभी यात्री ब्राजील के पर्यटक थे। ब्राजील की वायु सेना ने एक बयान में कहा है कि दुर्घटना की जांच के लिए मनौस से वायुसेना का एक दल सूचना जुटाने और सबूत इकट्ठा करने के लिए भेजा गया है।