भारत और चीन के बीच सैन्य कमांडर स्तर पर 14वें दौर की वार्ता आज पूर्वी लद्दाख में

भारत और चीन के बीच आज पूर्वी लद्दाख में सैन्‍य स्‍तर की 14वें दौर की वार्ता होगी। दोनों सेनाओं के कमांडर चीन की ओर मोल्‍डो सीमा चौकी पर सुबह लगभग नौ बजे बैठक करेंगे। 13वें दौर की वार्ता में कोई उल्‍लेखनीय प्रगति नहीं हो सकी थी, आशा है कि आज की बातचीत में दोनों देशों के सेना कमांडर लद्दाख क्षेत्र में सीमा पर तनाव कम करने, सैनिकों को हटाने और भरोसा बहाल करने के उपाय तय करेंगे।

भारत और चीन के बीच सैन्य कमांडर स्तर की 14वें दौर की वार्ता क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ लंबित घर्षण बिंदुओं पर विघटन पर केंद्रित है। मई 2020 में भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच पहले पेनगोंग के उत्‍तर तट पर चार क्षेत्र में गोदरा जैसे दर्शन बिन्‍दुओं पर विघटन शुरू किया गया है। इसके अलावा दोनों सेनाओं ने डेपसांग भी विघटन पर चर्चा कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *