16वां साहित्य उत्सव आज जयपुर में शुरू हुआ। 19 से 23 जनवरी तक चलने वाले इस उत्सव की शुरूआत शास्त्रीय गायिका सुषमा सोम और पुष्कर के नत्थू लाल सोलंकी की प्रस्तुति के साथ हुई।
5 दिन के इस फेस्टिवल में 20 भारतीय और 14 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। फेस्टिवल में कला, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी दुनिया भर के 250 से ज्यादा वक्ता भाग भाग ले रहे हैं। उत्सव के विभिन्न सत्रों में कई लेखक, विचारक, राजनेता, नामचीन व्यवसायी, खेल से जुड़ी हस्तियां और भारतीय फिल्म उद्योग के लोग विविध विषयों पर अपने विचार रखेंगे। फेस्टिवल में जलवायु संकट, G20, अर्थशास्त्र राजनीति, अंतरराष्टीय राजनीति, यूक्रेनॉ-रूस संघर्ष, भारत-चीन संबंध, कृषि, स्वास्थ्य और ऊर्जा समेत कई अन्य विषयों पर चर्चा होनी है। आयोजन स्थल के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।