राजस्‍थान में 19 नए जिले और तीन नए संभागीय मुख्यालय बनाए गए

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्‍य में 19 नए जिले और तीन नए संभागीय मुख्‍यालय गठित करने की घोषणा की है। अशोक गहलोत ने कल विधानसभा में वित्‍त और विनियोजन विधियेक पर चर्चा के दौरान यह घोषणा की। नए जिलों में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, दीग, डीडवाना-कुचामन, डुडू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली-बेहरोड़ खैरथल, नीम का थाना, फलोदी, सालुम्बर, संचोर और शाहपुरा शामिल हैं। नए ज़िलों के बनने से अब राज्य में ज़िलों की संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी। बांसवाड़ा, पाली और सीकर नए संभागीय मुख्यालय होंगे।

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व के दौरान 40 लाख महिलाओं को मुफ्त स्‍मार्ट फोन वितरित करने सहित अन्‍य कई घोषणाएं भी कीं। अशोक गहलोत ने कहा कि राज्‍य के विभिन्‍न क्षेत्रों में 2,600 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों, पुलों और रेलवे रोड ओवर ब्रिज के निर्माण और मरम्‍मत के कार्य किए जाएंगे। 100 करोड़ की लागत से गोविंद देवजी मंदिर और जयपुर का विकास महाकाल उज्‍जैन की तरह किया जाएगा। इसके अलावा, पुष्‍कर विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। राज्य सरकार डुंगरपुर ज़िले के बेणेश्‍वरधाम में विकास कार्य पर भी 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी।