ग्रीस के एथेंस में ट्रेन की टक्‍कर में 26 लोगों की मौत 85 घायल

ग्रीस के एंथेंस के उत्‍तर में ट्रेन के आमने-सामने टकराने से लगभग 26 लोगों की मौत हो गई और 85 लोग घायल हो गए हैं। थिसली क्षेत्र के गवर्नर कॉन्स्टेंटिनोस एगोरास्टोस के अनुसार एथेंस से थेसालोनिकी के उत्तरी शहर जा रही एक यात्री ट्रेन और थेसालोनिकी से लारिसा जा रही एक मालगाड़ी मध्य ग्रीस के लारिसा शहर के पास टकरा गई। कॉन्स्टेंटिनोस एगोरास्टोस ने मीडिया को बताया कि यह एक भीषण टक्‍कर थी जिसमें ट्रेन के आगे के चार डिब्‍बे पटरी से उतर गए जबकि दो माल डिब्‍बे पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गए। कॉन्स्टेंटिनोस एगोरास्टोस ने कहा कि लगभग 250 यात्रियों को सुरक्षित बसों द्वारा थेसालोनिकी पहुंचा दिया गया है। वहीं राहतकर्मी द्वारा बचाव काम जारी है।