संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन संधि में शामिल देशों का 27वां सम्‍मेलन आज मिस्र के शर्म-अल-शेख में शुरू होगा

संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन संधि में शामिल देशों का 27वां सम्‍मेलन आज मिस्र के शर्म-अल-शेख में शुरू होगा। सम्‍मेलन इस महीने की 18 तारीख तक चलेगा। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्‍द्र यादव भारतीय प्रतिनिधिमण्‍डल का नेतृत्‍व करेंगे। भूपेन्‍द्र यादव ने कहा कि पूरे विश्‍व के प्रतिनिधि जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के सतत उपायों पर विचार-विमर्श करेंगे।

यह सम्‍मेलन पेरिस जलवायु संधि में तय लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने की दिशा में सामूहिक विचार-विमर्श का अवसर होगा। पूरे विश्व के राष्‍ट्राध्‍यक्ष और शासनाध्‍यक्ष सम्‍मेलन में भाग लेंगे। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बताया कि भारत घरेलू स्‍तर पर कार्रवाई और बहुपक्षीय सहयोग से की जाने वाली कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। भारत को आशा है कि जलवायु वित्‍त से संबंधित मुद्दों पर बातचीत आगे बढ़ेगी और इस दिशा में दायित्वों की रूपरेखा स्‍पष्‍ट होगी। 2025 तक प्रति वर्ष जलवायु वित्‍त के लिए एक सौ अरब डॉलर का तय लक्ष्‍य अभी प्राप्‍त किया जाना है।