देश में टेक्सटाइल क्षेत्र में लघु उद्यमियों के लाभ के लिए 29 नए समेकित टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने पर कार्य चल रहा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल में बताया कि समेकित टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत देश में ऐसे 27 टेक्सटाइल पार्क कार्य करने लगे हैं। केन्द्र सरकार ने इनके लिए लगभग 14 अरब 78 करोड़ रूपए जारी किए हैं।
पीयूष गोयल ने कहा कि यह पहल देश में महत्वपूर्ण टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए पारिस्थितिकी सुधारने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल पार्क में एक खरब 34 अरब 75 करोड रूपए का निवेश हुआ है और एक लाख दो हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।
पीयूष गोयल ने कहा कि केन्द्र ने इस वर्ष महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मेगा इंटिग्रेटिड टेक्सटाइल पार्क योजना तैयार की है। इसे पी एम मित्र योजना के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि देश में सात मेगा पार्क स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने आशा प्रकट की कि ऐसे प्रत्येक पार्क से एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।