भारत-ब्रिटेन इलेक्ट्रिक उत्प्रेरक (प्रोपल्शन) क्षमता साझेदारी संयुक्त कार्य समूह की दूसरी बैठक 21 नवंबर, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित हुई। इस बैठक की सह-अध्यक्षता रक्षा उत्पादन विभाग के संयुक्त सचिव (नौसेना प्रणाली) राजीव प्रकाश और पोत परिचालन व क्षमता एकीकरण, रक्षा उपकरण व सहायता रियर एडमिरल स्टीव मैक्कार्थी ने की।
इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने इलेक्ट्रिक उत्प्रेरक (प्रोपल्शन) साझेदारी के मुद्दों जैसे तकनीकी जरूरतों के विवरण (एसओटीआर), कारखाना स्वीकृति परीक्षण (एफएटी) प्रक्रियाओं, रखरखाव, मैनिंग फिलोसॉफी (परिचालन दर्शन) और प्रणाली एकीकरण जरूरत को अंतिम रूप देने पर चर्चा की।