पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से 3 लोगों की मौत और 20 लोग घायल

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से 3 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए हैं। 12 कोच प्रभावित हुए हैं। घायलों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल और न्यू मोइनागुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया। भारतीय रेल अधिकारियों के अनुसार रेलगाडी साढे पांच बजे के आस-पास न्‍यू दोमोहानी स्‍टेशन से रवाना हुई थी बीच रास्‍ते में यह न्‍यू दोमोहानी और न्‍यू मैनागुडी स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई।गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दिए गए हैं।

भारतीय रेलवे ने मृतकों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। राहत रेलगाडी और चिकित्‍सा वैन घटनास्‍थल की ओर रवाना हो गए हैं। रेल बोर्ड के अध्‍यक्ष वी.के त्रिपाठी और महानिदेशक – संरक्षा भी दिल्‍ली से घटनास्‍थल के लिए रवाना हो चुके हैं। दुर्घटना की उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

एनडीआरएफ की दो टीमों को तैनात किया गया है। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद लोगों को बचाने के लिए जल्द पहुँचए जा रहे है।

गुवाहाटी-बीकानेर डिरेलमेंट: हेल्पलाइन नंबर-

  1. पटना जंक्शन – 9341506016
  2. पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.- 7388898100
  3. दानापुर- 7759070004
  4. सोनपुर- 9771429999

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *