देश भर में भारत माला परियोजना के तहत माल परिवहन के 35 बहुउद्देशीय पार्क विकसित होंगे

केंद्र सरकार ने कहा है कि देश भर में भारत माला परियोजना के तहत माल परिवहन के 35 बहुउद्देशीय पार्क विकसित किए जाने हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये पार्क सामान का आदान -प्रदान करेंगे और सड़क, रेलवे तथा जलमार्ग से माल परिवहन की सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से वस्‍तुओं के आवागमन की लागत में कमी आने के अलावा देश में लॉजिस्टिक दक्षता में वृद्धि होने की उम्मीद है।