37वें राष्ट्रीय खेलों का आज गोवा में समापन होगा

37वें राष्ट्रीय खेलों का आज गोवा में समापन होगा। समापन समारोह पणजी के श्यामाप्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में आयोजित होगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी. उषा समारोह में उपस्थित रहेंगी।

राष्ट्रीय खेल गोवा में पिछले महीने की 25 तारीख को शुरू हुए थे। महाराष्ट्र ने अब तक 75 स्वर्ण पदक के साथ 220 पदक जीते हैं। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 64 स्वर्ण के साथ दूसरे और हरियाणा 58 स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर है।