41वां भारत अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला दिल्‍ली के प्रगति मैदान में शुरू हुआ

41वां भारत अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला आज से नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में शुरू हो गया है। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में वाणिज्य और व्यापार राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और सोम प्रकाश भी उपस्थित रहे। व्यापार मेला 27 नवम्‍बर तक चलेगा। मेले के उद्घाटन के बाद वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार ने पिछले आठ वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अनेक उपाय किए हैं। श्री गोयल ने कहा कि भारत विश्व के महत्वपूर्ण देश के रूप में उभरा है और भविष्य में विश्व का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि देश आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों के विकास में स्थानीय उद्योग महत्वपूर्ण हैं।

इस वर्ष व्‍यापार मेले का विषय है- वोकल फॉल लोकल, लोकल टू ग्‍लोबल। 14 दिन के इस विशाल आयोजन का महत्‍व इसलिए बढ़ जाता है, क्‍योंकि इसे आजादी के अमृत महोत्‍सव के साथ मनाया जा रहा है। 29 राज्‍य और केन्‍द्रशासित प्रदेश इस मेले में भाग ले रहे हैं। बिहार, झारखण्‍ड और महाराष्‍ट्र साझेदार राज्‍य हैं, जबकि उत्‍तर प्रदेश और केरल मुख्‍य आकर्षण वाले राज्‍य के रूप में भाग ले रहे हैं। विभिन्‍न केन्‍द्रीय मंत्रालय, विभाग, कम्मोडिटी बोर्ड और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम अपनी उपलब्धियों के प्रदर्शन के लिए इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस मेले में अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्किए, संयुक्‍त अरब अमीरात और ब्रिटेन सहित 12 देश हिस्‍सा ले रहे हैं।

नीति आयोग के पॉल ने नई दिल्ली में 41वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में स्वास्थ्य मंडप का उद्घाटन किया

नीति आयोग के सदस्य डॉक्‍टर वी के पॉल ने आज नई दिल्ली में 41वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में स्वास्थ्य मंडप का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के इस वर्ष के पवेलियन का‍ विषय है- हील इन इंडिया, हील बाय इंडिया। सभा को संबोधित करते हुए, डॉ पॉल ने सभी हितधारकों को बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में एक जन आंदोलन शुरू करने के लिए स्वास्थ्य मंडप को सूक्ष्म प्रणाली के रूप में उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वास्थ्य मंडप केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की विभिन्न पहलों, योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करता है। इसमें हाल ही में लॉन्च किया गया पीएम टीबी-मुक्त भारत अभियान, राष्ट्रीय सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शामिल है।