42वाँ भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में आज से शुरू होगा

भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला-2023 आज नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में शुरु होगा। केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍य मंत्री अनुप्रिया पटेल इस मेले का उद्घाटन करेंगी। 27 नवम्‍बर तक चलने वाले इस व्‍यापार मेले का विषय वसुधैव कुटुम्‍बकम है जो सतत विकास और समृद्धि के लिए व्‍यापार क्षेत्र में आपसी संपर्क और सहयोग पर जोर देता है। 14 दिन चलने वाले इस 42वें व्यापार मेले में देश विदेश के तीन हजार से अधिक व्‍यवसायी भाग लेंगे और अपनी सामग्री प्रदशित करेंगे।

व्यापार मेले का पहला पांच दिन व्यवसायिक वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया है। जबकि आम लोगों के लिए यह 19 नवम्‍बर से खुलेगा। इस मेले में बिहार और केरल भागीदार राज्य हैं जबकि दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश फोकस राज्य के रूप में भाग ले रहे हैं। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम को साढे सात बजे तक चलेगा। व्यापार मेले का टिकट ऑनलाइन या निर्धारित 55 मेट्रो स्टेशनों से खरीदे जा सकते हैं। दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्‍यापार मेले में प्रवेश निःशुल्क होगा।