दिल्ली में चल रहा 42वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला आज से आम नागरिकों के लिए खुला

दिल्‍ली के प्रगति मैदान में चल रहा 42वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला आज से सभी लोगों के लिए खुल जायेगा। 27 नवंबर तक मेले को देखा जा सकता हैं। इस बार व्यापार मेले का मुख्‍य विषय वसुधैव कुटुम्बकम् पर आधारित है, जिसमें 13 देशों के प्रतिनिधि अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं।

इस बार व्यापार मेले में बिहार और केरल को पार्टनर स्टेट बनाया गया है। दिल्ली, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश मेले के फॉक्स राज्य हैं। भारत के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, मिस्र, नेपाल, थाईलैंड जैसे तेरा अन्य देशों के लगभग 3500 शिल्पकार अपने उत्पादों का मेले में प्रदर्शन कर रहे हैं। मेले में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र सरस आजीविका मेला, खादी इंडिया और जी आई मंडप है वयस्कों के लिए मेले के टिकट 80 रूपये और बच्चों के लिए 40 रूपये निर्धारित की गई है। वहीं छुट्टी वाले दिनों में यह दम वयस्कों के लिए डेढ़ सौ रुपए और बच्चों के लिए 60 रूपये रखा गया है। बुर्जुगों और दिव्‍यांगजनों के लिए मेले में प्रवेश नि:शुल्‍क है।