इटली के दक्षिणी तटवर्ती क्षेत्र में प्रवासियों को ले जा रहे एक जहाज के डूब जाने से 43 लोग मारे गए

इटली के दक्षिणी तटवर्ती क्षेत्र में प्रवासियों को ले जा रहे एक जहाज के डूब जाने से 43 लोगों के मारे जाने की खबर है। इटली के तटरक्षक बल ने बताया कि रविवार को इटली के तटवर्ती शहर क्रोटोन के पास यह जहाज मौसम खराब होने के कारण एक चट्टान से टकराकर समुद्र में डूब गया। जहाज में 120 से ज्‍यादा यात्री सवार थे। अब तक 80 लोगों को बचाया जा चुका है। इटली की एक समाचार एजेंसी के अनुसार जहाज में ईरान, इराक, सीरिया, अफगानिस्‍तान, पाकिस्‍तान और सोमालिया के लोग थे। इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी ने घटना पर गहरा दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि उनकी सरकार समुद्र के रास्‍ते अवैध प्रवासियों के आवागमन को रोकने की हर संभव कोशिश करेगी।