सूडान की राजधानी खार्तूम में ड्रोन हमले में 43 लोगों की मौत, 55 अन्‍य घायल

सूडान की राजधानी खार्तूम के दक्षिण में एक बाजार पर ड्रोन हमले में 43 लोग के मारे जाने और 55 अन्‍य के घायल होने का समाचार है। हताहतों को बशीर यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया है। सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच देश पर नियंत्रण के लिए जारी संघर्ष के बीच यह हमला हुआ है।

सूडान में अप्रैल के मध्य से जनरल अब्देल फतह बुरहान के नेतृत्व में सेना और जनरल मोहम्मद हमदान की कमान वाले अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज – आरएसएफ के बीच हिंसक संघर्ष खुली लड़ाई में बदल गया है। आरएसएफ ने कल हुए हमले के लिए वायु सेना को दोषी ठहराया है। इस बीच, सेना ने आरएसएफ के आरोपों को झूठा और भ्रामक बताते हुए कहा है कि हमले में नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया।