बिहार में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत

बिहार में सीतामढ़ी जिले में जहरीली शराब पीने से बाजपट्टी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के छह लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में सभी लोग सोममनी टोला, किशोरी नरहा और महुआईन गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि चार शवों को परिवार वालों ने पोस्टमार्टम से पहले ही अंतिम संस्कार कर दिया जबकि दो का पोस्ट मार्टम कराया गया है। जांच में पता चला है कि सभी ने शराब तस्करों के यहां शराब पी थी। इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में गिरफ्तार राजनंदन सहनी शराब तस्करी के मामले में ही पिछले दिनों जेल से जमानत पर छूटा था। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले लापरवाही बरतने पर सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार गुप्ता और स्थानीय चौकीदार राम इकबाल राय को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।