तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप, कई भवन धराशायी; पीएम मोदी ने भूकंप से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया

तुर्किए में आज तड़के आए तेज भूकंप से कई इमारते ढहने और कम से कम दस लोगों के मरने की खबर है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता सात दशमलव नौ मापी गई। अधिकारियों के अनुसार मलबे में कई लोगों को दबे होने की आशंका है। भूकंप का केंद्र दक्षिण तुर्कीए के कहरामनमरस (Kahramanmaras) शहर के नजदीक दस किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। तुर्किए के आपदा और आपातकाल प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार भूकंप से सीरियाई सीमा के करीब गजियानतेप शहर को भी नुकसान पहुंचा है। सीरिया के सरकारी मीडिया ने कहा है कि अलेप्पो प्रांत में कई इमारतें ढह गईं हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने तुर्की में भूकंप से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुर्की में भूकंप के कारण हुई जनहानि और सम्पत्ति को होने वाले नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है। तुर्की के राष्ट्रपति के ट्वीट के प्रत्युत्तर में प्रधनमंत्री ने कहा हैः “तुर्की में भूकंप के कारण हुई जनहानि और सम्पत्ति को होने वाले नुकसान से व्यथित हूं। शोक-संतप्त परिवारों के साथ संवेदनायें। घायलों के जल्द स्वास्थ्य-लाभ की कामना करता हूं। तुर्की के लोगों के साथ भारत एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी का सामना करने के लिये हर संभव सहायता पहुंचाने के लिये तत्पर है।”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भूकंप में जानमाल के नुकसान पर तुर्किए के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। एक संदेश में डॉक्टर जयशंकर ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारत इस कठिन समय में तुर्किए के साथ है।