नागालैंड विधानसभा चुनाव में ताजा समाचार मिलने तक करीब 74 प्रतिशत मतदान हो चुका था। लेकिन कुछ मतदान केन्द्रों से अभी सूचना नहीं मिली है इसीलिए यह आकड़ा और बढ़ सकता है।
कानून और व्यवस्था के अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। मुख्यमंत्री निफियू रियो ने उत्तर अगामी-2 चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी मिडिल स्कूल में वोट डाला। अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी मतदान किया।
13 लाख से अधिक मतदाताओं ने दो हजार 291 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा की 59 सीटों के लिए 183 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें चार महिलाएं हैं। भारतीय जनता पार्टी ने एक सीट निर्विरोध जीत ली है।