विधानसभा चुनाव में कल नागालैंड में 85 प्रतिशत और मेघालय में 75 प्रतिशत मतदान हुआ

नागालैंड विधानसभा चुनाव में लगभग 85 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुछ घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। वोटों की गिनती दो मार्च को होगी। राज्‍य में चार महिलाओं सहित 183 उम्‍मीदवार मैदान में हैं।

मेघालय विधानसभा चुनाव में कल लगभग 75 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्‍य के कुछ जिलों में देर शाम तक मतदान जारी रहने के कारण मतदान प्रतिशत में वृद्धि की संभावना है। राज्य में 59 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कल वोट डाले गये। एक प्रत्‍याशी के निधन के कारण सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इलैक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

मेघालय विधानसभा चुनाव की प्रत्‍याशियों की किस्‍मत इलैक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो गई है। दूर-दराज के कुछ मतदान केंद्रों को छोड़कर सभी मतदानकर्मी वापस लौट चुके हैं। अधिकारियों ने सभी जिला मुख्यालयों के स्ट्रांग रूम में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। अधिकारियों ने कहा है कि इसके लिए सशस्त्र पुलिस बलों की 22 कंपनियां तैनात की गई हैं। 4 राष्ट्रीय दलों की 36 महिलाओं सहित कुल 369 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। इस बीच, विभिन्न मीडिया संगठनों के मतदान बाद सर्वेक्षण में खंडित जनादेश की भविष्यवाणी की गई।