ईरान में हिजाब को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन में 9 लोगों की मृत्यु

ईरान में पुलिस हिरासत में 22 वर्ष की एक महिला महसा अमीनी की मृत्यु के बाद हिज़ाब को लेकर जारी व्यापक विरोध प्रदर्शन में नौ लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। अमीनी की मौत को लेकर राजधानी तेहरान और पश्चिमी ईरान में प्रदर्शन हुए हैं। यह प्रदर्शन ईरान के 20 प्रमुख शहरों तक फैल गया है। विरोध प्रदर्शनों के वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि क्रुद्ध महिलाएं अपने बाल काट रही हैं और महिलाए अनिवार्य रूप से सिर ढकने के खिलाफ संघर्ष करते हुए हिज़ाब जला रही हैं। इस मुद्दे को लेकर महिलाएं एकजुट हो गई हैं और उन्होंने अपने खिलाफ भेदभाव का आरोप लगाया है और अपने मूल अधिकारों की मांग की है। तेहरान के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि हिरासत में अमीनी की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए।

इस बीच, कल संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका मूल अधिकारों को लेकर प्रदर्शन करने वाली ईरान की बहादुर महिलाओं का समर्थन करता है।

कुर्दिस्तान प्रांत में पश्चिमी साकेज की कुर्द महिला अमीनी का तीन दिन तक कोमा में रहने के बाद पिछले हफ्ते अस्पताल में निधन हो गया था। ईरान की पुलिस ने पिछले मंगलवार को तेहरान में मेट्रो स्टेशन के बाहर अमीनी को हिरासत में लिया था। साक्ष्यों के अनुसार अमीनी को नजरबंदी केंद्र ले जाते समय पुलिस वाहन में पीटा गया था।