तेलंगाना विधान परिषद चुनाव में 90.4 प्रतिशत नामांकित अध्यापकों ने वोट डाले

तेलंगाना में हैदराबाद-रंगारेड्डी-महबूबनगर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक राज्य विधान परिषद चुनाव में 90.4 प्रतिशत नामांकित अध्यापकों ने वोट डाले। मतदान कल शाम संपन्न हुआ और कुल 29 हजार 720 शिक्षकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कुल 21 उम्मीदवार इन चुनावों में अपना भाग्य आजमा रहे है। मतों की गिनती बृहस्तपतिवार को होगी। मतदान के लिए हैदराबाद में 22 केंद्रों सहित कुल एक सौ 37 मतदान केंद्र बनाए गए। सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति ने जी. चेन्ना केशव रेड्डी का समर्थन किया है। उन्हें प्रगतिशील मान्यता प्राप्त शिक्षक संघ-टीएस से भी समर्थन मिला है। भारतीय जनता पार्टी ने ए. वेंकट नारायण रेड्डी को और कांग्रेस ने जी. हर्षवर्धन रेड्डी को समर्थन दिया था।