केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल निर्वाचन आयोग से ओडिसा तथा तेलंगाना सरकार द्वारा चुनाव संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी। प्रतिनिधिमंडल ने बीजू जनता दल और तेलंगाना सरकार के खिलाफ अलग-अलग ज्ञापन सौंपे।
धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया कि पार्टी के स्थानीय और राज्य स्तर के उठाये गये मुद्दों पर राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई न करने पर पार्टी के नेताओं ने राजधानी में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलने का फैसला किया।
ओडिसा की धामनगर विधानसभा सीट और तेलंगाना की मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर तीन नवम्बर को उपचुनाव होने वाले हैं।