अमेरिका और ईरान के बीच हो सकती है एक विवादास्पद कैदी की अदला-बदली

अमेरिका और ईरान आज एक विवादास्पद कैदी की अदला-बदली कर सकते हैं। इस समझौते में 2018 के बाद से दक्षिण कोरिया में रखे गए 6 अरब डॉलर के ईरानी तेल धन से बाइडेन प्रशासन द्वारा नियन्‍त्रण हटाना शामिल है। तेहरान और वाशिंगटन 5 कैदियों की अदला-बदली करने वाले है। इस अदला-बदली में ब्रिटिश-अमेरिकी नागरिक संरक्षणवादी मोराद तहबाज को छोड़ना भी शामिल है।

एक व्‍यापक राजनयिक समझौते के तहत ईरान में आज कतर का एक विमान 5 अमेरिकी कैदियों को अमेरिका में बंद 5 ईरानी कैदियों के बदले छोड़ने के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार था। यह दोहा मध्‍यस्‍थता वाले समझौते का हिस्‍सा है। इस समझौते ने 6 बिलियन अमरीकी डॉलर के ईरानी कोष से नियन्‍त्रण हटा दिया है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता नासेर कनानी ने कहा कि 2018 में ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध के बाद दक्षिण कोरिया में रोका गया कोष आज तेहरान को उपलब्‍ध होगा। इस समझौते के तहत कतर यह सुनिश्चित करेगा कि इस कोष को मानवीय कल्‍याण पर खर्च किया गया है।

इसे लेकर अमेरिका की कोई तत्‍काल सार्वजनिक टिप्‍पणी नहीं आई। दोहरी नागरिकता वाले 5 अमेरिकी दोहा से अमेरिका की उड़ान भर सकते हैं। इसके बदले में अमरीका में बंद 5 ईरानी भी छोड़े जाएंगे। इस समझौते से अमेरिका और ईरान के बीच की बड़ी बाधा दूर होगी।