राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज बड़ी संख्या में नामांकन भरे गये। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालरापाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नाथद्वारा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सी .पी. जोशी ने नामांकन पत्र भरा।
भाजपा की ओर से ये आज नामजदगी का पर्चा भरने वालों में जयपुर की झोंटवाड़ा सीट से कर्नल राज्यर्वधन राठौड़, चित्तौड़गढ से नरपत सिंह राजवी, रामगंजमंडी से मदन दिलावर, खण्डार से जितेन्द्र गोठवाल और चौमू से रामलाल शर्मा का नाम प्रमुख हैं।
कांग्रेस की ओर से आज कई वरिष्ठ नेताओं ने नामांकन भरा है, जिनमें लालसोट से परसादी लाल मीणा, उदयपुर से गौरव बल्लभ, श्रीमाधोपुर सीट से दीपेंद्र सिंह के नाम प्रमुख हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के वरिष्ठ नेता हनुमान बेनीवाल ने खींवसर से पर्चा दाखिल किया है। अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों और बड़ी संख्या में निर्दलीयो ने भी आज पर्चे दाखिल किये हैं।