आइसलैंड ने देश के दक्षिण-पश्चिम भाग में कई भीषण भूकंप आने के बाद ज्वालामुखी फटने के बढते खतरे को देखते हुए आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। अधिकारियों ने लोगों से तटवर्ती ग्रिन्डाविक शहर छोडने को कहा है। आइसलैंड के मौसम विभाग के अनुसार कल रात भूकंप के लगभग आठ सौ झटके महसूस किये गये। आइसलैंड में 32 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
आइसलैंड में ग्रिन्डाविक शहर में कई भीषण ज्वालामुखी फटने के बढते खतरे को देखते हुए आपात स्थिति की घोषणा की
