पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की

पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की। आम आदमी पार्टी के सुशील रिंकू को 3 लाख से अधिक वोट मिले। कांग्रेस दूसरे स्‍थान पर, भाजपा तीसरे स्‍थान पर और अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन चौथे स्‍थान पर रहे। कुल 19 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रमुख उम्‍मीदवार हैं- कांग्रेस की कर्मजीत कौर चौधरी, भाजपा के इन्‍दर इकबाल सिंह अटवाल और शिरोमणि अकाली दल के सुखविंदर कुमार सुखी।