उत्तराखंड के उत्तर काशी में आज ब्रह्मखल – यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग करीब 50 मीटर धंस गया है।
खबरों के अनुसार इस समय सुरंग में करीब 36 मजदूर फंसे हुए हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। उत्तर काशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कहा है कि फंसे हुए लोगों को उचित ऑक्सीजन उपलब्ध करा दी गई है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यहां पर पुलिस फोर्स और एनडीआरएफ – एसडीआरएफ पहुंच चुकी है मौके पर। टोटल 36 जो है उनके रिकार्ड के हिसाब से जो है अंदर अभी टैरेप्ड है टनल के ऊपर से वो धस गया हैं। तो अभी जो है हम जो भी इक्यूपमेंट्स है मशीनरी है वो सब यहां से ड्रोपिट कर लिया गया है और रेस्क्यू जो है वो युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसको जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा और सबको सेफली निकाल लिया जाएगा। जो एक ऑक्सीजन पाइप जो है, अंदर पहुंचा दिया गया है।
घटनास्थल पर सुरंग से मलबा हटाने के लिए राज्य आपदा मोचन बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ भारी मशीनें लगाई गई हैं।