आईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप के मैच में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से हराया

आईसीसी क्रिकेट विश्‍वकप में अफगानिस्‍तान ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ अफगानिस्‍तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना और मजबूत हो गई है।

इससे पहले नीदरलैंड्स की टीम टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करते हुए 47वें ओवर में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में अफगानिस्‍तान की टीम ने 32वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

भारत पहले ही विश्‍वकप के सेमीफाइनल में जगह बना चुका है। क्रिकेट विश्‍वकप में कल सुबह साढ़े दस बजे बैंगलुरू में न्‍यूजीलैंड का मुकाबला पाकिस्‍तान से जबकि दोपहर दो बजे अहमदाबाद में ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच मैच खेला जाएगा।