अफगानिस्‍तान: काबुल में हुए बम विस्‍फोट में पांच लोगों की मृत्‍यु

अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के कार्यालय के बाहर हुए बम विस्‍फोट में कम से कम पांच लोग मारे गये। यह हमला कल उस समय हुआ जब बमधारक मंत्रालय की इमारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। इस इलाके में तुर्किये और चीन समेत कई देशों के दूतावास हैं। इस्‍लामिक स्‍टेट से जुडे स्‍थानीय गुट आईएसआईएसके ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है। काबुल पुलिस ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताया और कहा कि दोषियों को सजा दी जाएगी। पिछले साल तालिबान के सत्‍ता पर काबिज होने के बाद अफगानिस्‍तान में दर्जनों बम विस्‍फोट हो चुके हैं और अधिकतर हमलों की जिम्‍मेदारी आईएसआईएसके ने ही ली है।