विदेशी निवेशक नवंबर में अब तक भारतीय पूंजी बाजार में लगभग 14 हजार करोड रूपये का निवेश कर चुके हैं। पिछले ढाई महीनों में लगातार बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों ने नवंबर में अब तक एक हजार 433 करोड रुपये के शेयर खरीदे हैं। उन्होंने इसी अवधि में भारतीय ऋण बाजार में 12 हजार तीन सौ 30 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस तरह नवंबर में अब तक भारतीय पूंजी बाजार में एफपीआई का कुल निवेश 13 हजार सात सौ 63 करोड़ रुपये है।
इससे पहले अक्टूबर में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजार से 24 हजार पांच सौ 48 करोड रुपये निकाले थे जबकि सितंबर में उन्होंने 14 हजार सात सौ 67 करोड़ रूपये निकाले। इस बिकवाली से पहले के छह महीनों, यानी मार्च से अगस्त तक एफपीआई ने भारत के शेयर बाजार पर लगातार भरोसा दिखाते हुए एक लाख 74 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया था।