दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में AQI 282, आरके पुरम में 220, पंजाबी बाग में 236 और ITO में 263 है। Delhi-NCR के कई इलाकों में कल हल्‍की वर्षा से लोगों को राष्‍ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ”बारिश होने के बाद दिल्ली में AQI 450 से कम होकर आज सुबह 225 पर आ गया है। इस बारिश का कितने दिन तक असर रहेगा, ये कहना जल्दबाजी होगा…लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है। नियमों का सभी लोग पालन करें। दिवाली दीए जलाकर मनाएं, पटाखे न जलाएं।”