केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में AQI 432, आरके पुरम में 453, पंजाबी बाग में 444 और ITO में 441 है।
दिल्ली सरकार ओला, उबर और अन्य टैक्सियों की गैर-दिल्ली पंजीकृत कैब के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएगी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज कहा कि केवल दिल्ली में पंजीकृत कैब को ही राष्ट्रीय राजधानी में चलने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में एक विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने प्रस्तावित ऑड-ईवन योजना को फिलहाल स्थगित कर दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ऑड-इवन को लेकर उत्तचम न्यायालय के आदेश के अनुसार निर्णय लेगी। गोपाल राय ने बताया कि सरकार अगली सुनवाई के दौरान ऑड इवन को लेकर दो सुझाव न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।
दिल्ली के सभी स्कूलों की दिसंबर की शीतकालीन छुट्टियां पुनर्निर्धारित कर दी गई हैं और अब यह कल से 18 नवंबर तक होंगी।