ओमान की खाड़ी में जब्त किए गए जहाज एडवांटेज स्वीट (मार्शल आइलैंड फ्लैग) पर सवार सभी 23 भारतीय नाविकों को ईरान से सुरक्षित भारत वापस लाया गया

ओमान की खाड़ी में जब्त किए गए जहाज एडवांटेज स्वीट (मार्शल आइलैंड फ्लैग) पर सवार सभी 23 भारतीय नाविकों को ईरान से सुरक्षित भारत वापस भेजा गया है।

यह भारत के विदेश मंत्रालय, ईरान में भारतीय दूतावास और पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय के निरंतर प्रयासों व ईरानी सरकार के समर्थन का परिणाम था।

चालक दल के सदस्यों की सुरक्षित वापसी के बाद केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय हमारे भारतीय राष्ट्रीय नाविकों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित है, खासकर जब उनका जीवन और स्वतंत्रता दांव पर हो, आगामी भविष्य में भी या जब भी आवश्यकता होगी। इस बचाव अभियान ने सरकारी एजेंसियों के समर्पण और प्रतिबद्धता का भी उदाहरण दिया है।