UAE के जहाज रवाबी पर बंधक चालक दल के सभी भारतीय सदस्य सुरक्षित

भारत यमन के होदेइदाह समुद्र में 2 जनवरी को होसी विद्रोहियों द्वारा संयुक्त अरब अमारात के जहाज रवाबी को जब्त करने के बाद के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है। जहाज पर भारतीय नाविकों को लेकर मीडिया के सवालों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत, जहाज संचालित करने वाली कंपनी के संपर्क में है। उन्‍होंने बताया कि जहाज पर सवार चालक दल के 11 सदस्यों में से 7 भारत के हैं। उन्‍होंने बताया कि चालक दल के सभी भारतीय सदस्य सुरक्षित हैं और उनकी शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने होसी विद्रोहियों से चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्‍हें तुरंत रिहा करने का आग्रह किया।

भारत ने यमन में पिछले दिनों संघर्ष तेज होने पर भी चिंता व्यक्त की और आशा की कि सभी पक्ष यमन मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान की बातचीत के लिए आगे आएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *