राज्यसभा विशेषाधिकार समिति की आज नई दिल्ली में हुई बैठक में आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद राघव चड्ढा सहित सभी मामलों पर चर्चा की गई। समिति ने राघव चड्ढा से मंगलवार तक रिपोर्ट मांगी है। समिति की अगली बैठक बुधवार को होगी। राघव चड्ढा को संसद के मानसून सत्र के दौरान, दिल्ली सेवा विधेयक को प्रवर समिति को भेजने के लिए सदन में प्रस्तुत एक प्रस्ताव में कुछ सांसदों का नाम उनकी सहमति के बिना शामिल करने के कारण राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। उच्चतम न्यायालय ने हाल में राघव राघव चड्ढा को इस मुद्दे पर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ से बिना शर्त माफी मांगने को कहा था।
राज्यसभा विशेषाधिकार समिति की बैठक में आम आदमी पार्टी के निलंबित सांसद राघव चड्ढा सहित सभी मामलों पर चर्चा की गई
