राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज किया

राजस्थान में चुनाव प्रचार चरम पर है। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुरू के तारानगर और झुंझनू में चुनावी सभाऐं करेंगे।

भाजपा नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोटपुतली और शाहपुरा में रैलियों को संबोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में सभाऐं करेंगी। इसके अलावा भाजपा के कई केन्द्रीय नेता, भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और राज्य के वरिष्ठ नेता विभिन्न स्थानों पर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी आज बूंदी और दौसा में चुनाव रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सुखजिंदर सिंह रंधावा भी कई स्थानों पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए जन सभाएँ करेंगे।

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनिवाल का भी कई स्थानों पर चुनावी रैलियां करने का कार्यक्रम है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि क्यू आर कोड वाली मतदाता पर्चियों और मतदाता मार्गदर्शिका पुस्तिकाओं का वितरण शुरू हो गया है।