त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी तैयारियां हूई पूरी

त्रिपुरा में 60 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव की मतगणना होगी। सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी और 8.30 बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी। त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण गिट्टे ने कहा कि मतगणना चार से आठ दौर में होगी।

नागालैंड विधानसभा चुनाव की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी 16 मतदान केंद्रों पर कल सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चार महिलाओं सहित कुल 183 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मेघालय में होने वाले मतगणना के लिए सभी तैयारियां हो गई हैं। वोटो की गिनती 12 जिलों और राज्‍य के एक उपमंडल में 13 मतगणना केंद्रों पर होगी। सभी मतगणना केंद्रों पर तीन स्‍तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍थाएं की गई हैं जिसके लिए सशस्‍त्र सुरक्षा बलों की 22 कंपनियों को तैनात किया गया है। सबसे पहले डाक मतपत्रों को गिना जाएगा और शुरुआती रूझान दो-तीन घंटे बाद आने शुरू हो जाएंगे। एनपीपी के मुख्यमंत्री कोनरॉड संगमा दक्षिण तुरा से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा दो निर्वाचन क्षेत्रों सोंगसाक और टिकरीकिला से चुनाव लड़ रहे हैं। मेघालय भाजपा के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी पश्चिम शिलांग से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि अन्य प्रमुख उम्‍मीदवारों में दक्षिण शिलांग से भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता मैदान में हैं।