मिजोरम में एक ही चरण में कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी

मिजोरम में एक ही चरण में कल होने वाले विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मिजोरम में चार लाख 39 हजार 26 महिलाओं सहित आठ लाख 57 हजार से अधिक मतदाता एक सौ 74 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।

प्रचार का दौर खत्म होने के साथ ही अब सबकी निगाहें मतदान पर टिकी हैं। मिजोरम विधानसभा के 40 सदस्यों को चुनने के लिए मिजोरम में कल विधानसभा चुनाव होंगे। इस चुनाव में 16 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, म्यांमा और बांग्लादेश के साथ सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ-साथ मणिपुर, त्रिपुरा और असम के साथ अंतर-राज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। इस बीच, राज्य निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है।”

निर्वाचन आयोग ने मुख्‍य निर्वाचन अधिकारियों को प्रत्‍येक मतदान केंद्र पर आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर पेय जल, शौचालय, रूकने के लिए स्‍थान और प्रकाश के आवश्‍यक प्रबंध किए जाएंगे। दिव्‍यांग नागरिकों और वरिष्‍ठ मतदाताओं के लिए भूतल पर ही मतदान की व्‍यवस्‍था होगी और सुगमता के लिए रैम्‍प उपलब्‍ध कराया जायेगा।