नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की सभी तैयारियां पूरी

नागालैंड में कल होने वाले विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान कर्मियों को चुनाव-सामग्री के साथ मतदान केन्‍द्रों पर भेज दिया गया है। कुल एक सौ 83 उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भाजपा के निर्विरोध एक सीट जीतने के कारण मतदान केवल 59 सीटों के लिए होगा।

पूरे प्रदेश में कुल दो हजार तीन सौ 15 मतदान केन्‍द्र हैं, सभी मतदान केन्‍द्रों पर सुरक्षाबलों का पहरा रहेगा। 368 मतदान केन्‍द्र सिर्फ महिला अधिकारियों द्वारा प्रबंधित किए जाएंगे और चार बूथ दिव्‍यांगों द्वारा चलाए जाएंगे। इसके अलावा पूरे प्रदेश में 15 मॉडल पुलिस स्‍टेशन भी होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मेघालय में सुचारु मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग के प्रयास में शामिल लोगों की प्रशंसा की है।

मेघालय में सड़क दुर्घटना में एक चुनाव अधिकारी की मृत्यु हो गई है। यह दुर्घटना कल रात पोतामति गांव के पास हुई जब चुनावकर्मियों को लेकर मतदान केन्‍द्र जा रही गाड़ी पलट गई।

चेषम मारक द्वितीय निर्वाचन अधिकारी के रूप में तैनात थे। चुनाव विभाग ने मृतक अधिकारी के निकटतम परिजन को 15 लाख रुपए की अनुग्रह-राशि देने की घोषणा की है।