दिल्ली में कल से सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर फिर से खुल जाएंगे

दिल्ली में कल से सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर फिर से खुल जाएंगे। पहले चरण में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खुलेंगे और इनमें ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से पढ़ाई होगी। नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे। कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थानों को ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। यह फैसला दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में लिया गया।

दिल्ली सरकार ने कल से जिम, स्पा और तरणताल भी खोलने का फैसला किया है। कल से ही सभी निजी और सरकारी कार्यालय पूरी क्षमता से काम करेंगे। बिजनेस टू बिजनेस प्रदर्शनियों को भी अनुमति दे दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी में रेस्तरां 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ सुबह आठ बजे से रात ग्यारह बजे तक खुल सकेंगे। बार भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दोपहर 12 बजे से रात ग्यारह बजे तक संचालित की जा सकती है।

रात का कर्फ्यू अब रात ग्यारह बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। इसके अलावा अकेले कार चला रहे व्यक्ति को मास्क पहनने की जरूरत नहीं होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *