दिल्ली में सभी स्कूल इस महीने की 18 तारीख तक बंद रहेंगे। दिल्ली शिक्षा विभाग ने कल यह आदेश जारी किया। राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम और बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
दिल्ली सरकार के आदेश में यह उल्लेख किया गया है कि सभी स्कूलों में 9 नवम्बर से 18 नवम्बर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। आदेश में कहा गया है कि शीतकालीन अवकाश के शेष भाग के लिए आदेश बाद में जारी किये जायेंगे। दिल्ली में वायु गुणवत्ता के अत्यंत गंभीर स्तर में बने रहने के कारण चरणबद्ध कार्रवाई का चौथा चरण लागू किये जाने और मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों तक प्रतिकूल स्थिति बने रहने का अनुमान देखते हुए वर्ष 2023-24 शिक्षा सत्र के लिए शीतकालीन अवकाश पहले घोषित कर दिया गया है।
राजधानी दिल्ली में बढते वायु प्रदूषण को देखते हुए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रदूषण से प्रभावित लोगों के लिए अलग से साप्ताहिक ओपीडी शुरू की जा रही है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित शुक्ला ने आकाशवाणी को बताया कि प्रदूषण से प्रभावित रोगियों की संख्या बढ रही है।