दक्षिण प्रशांत सागर में टोंगा द्वीप समूह में सुनामी से क्षतिग्रस्त संचार लाइनों की मरम्मत होने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा। न्यूजीलैंड के विदेश मंत्रालय के अनुसार टोंगा से विश्व का संपर्क जोड़ने वाली समुद्र तल में बिछी केबल लाइन को क्षति पहुंची है। मंत्रालय ने आपदा के बारे में नवीनतम जानकारी देते हुए बताया है कि अमरीकी केबल कंपनी सबकॉम ने कहा है कि टोंगा का केबल कनेक्शन जोड़ने में चार हफ्ते का समय लगेगा। शनिवार को समुद्र में फटे ज्वालामुखी के बाद दो स्थानों पर केबल क्षति ग्रस्त होने से टोंगा द्वीपसमूह का संपर्क शेष विश्व से कट गया है।
अमेरिकी कंपनी सबकॉम ने कहा है कि टोंगा का केबल कनेक्शन जोड़ने में चार हफ्ते का समय लगेगा
