अमेरिका की शीर्ष अदालत ने बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों का टीकाकरण अनिवार्य करने वाले आदेश पर रोक लगाई

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने राष्‍ट्रपति जो बाइडन के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों का टीकाकरण या मास्‍क पहनना तथा साप्‍ताहिक जांच करना अनिवार्य कर दिया गया था। न्‍यायालय ने कहा कि यह आदेश बाइडन प्रशासन के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। न्‍यायालय ने यह भी व्‍यवस्‍था दी कि सरकारी धन से चलने वाले स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों के कर्मचारियों के लिए टीकाकरण आदेश को अधिक सीमित किया जा सकता है।

प्रशासन ने कहा है कि इस आदेश से महामारी को नियंत्रित करने में मदद मिलती। राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने न्‍यायालय के फैसले पर निराशा व्‍यक्‍त की है।

पूर्व राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने न्‍यायालय के फैसले का स्‍वागत करते हुए कहा कि इससे अर्थव्‍यवस्‍था को और नुकासान हो सकता था।

प्रशासन के टीकाकरण आदेश के तहत कंपनियों के कर्मचारियों को कोविड टीका या मास्‍क लगाना तथा अपने खर्चे पर हर सप्‍ताह जांच कराना अनिवार्य होता। यह आदेश ऐसी कंपनियों पर लागू होता जहां कम से कम 100 कर्मचारी काम कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *