अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने अरयाना सबालेंका को हराकर पहला यूएस ओपन महिला सिंगल्‍स खिताब जीता

यू०एस० ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अमरीका की कोको गॉफ ने पहली बार महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। न्यूयार्क में फाइनल में उन्होंने बेलारूस की आरयाना सबालेंका को हराय़ा। गॉफ ने पिछले 40 दिनों में तीन बड़े खिताब अपने नाम किेए हैं। इससे पहले उन्होंने वाशिंगटन ओपन और सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी।

मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में कजाकिस्तान की अन्ना दानीलीना और फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा ने जेसिका पेगुला और ऑस्टिन क्रेजीसेक की जोड़ी को हराकर खिताब जीता।